सतना: कार में 3 लाख के नशीले सिरप की तस्करी कर रहे 4 आरोपी गिरफ्तार
- कार में 3 लाख के नशीले सिरप की तस्करी कर रहे 4 आरोपी गिरफ्तार
- भेजे गए मैहर उपजेल, 9 लाख की कार भी जब्त
डिजिटल डेस्क, सतना। भोपाल से नशीले कफ-सिरप की बड़ी खेप रीवा ले जा रहे कार सवार 4 आरोपियों को मैहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है, तो गिरफ्त में आए युवकों से मिली जानकारी को भोपाल पुलिस से साझा कर मेन सप्लायर को डेढ़ सौ पेटी सिरप के साथ गिरफ्तार करा लिया गया। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि बुधवार की रात को नशीले सिरप के तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने पर मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी और नादन टीआई संजय दुबे के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर घेराबंदी के लिए रवाना की गईं। दोनों टीमों ने अलग-अलग रास्ते से हाइवे पर पहुंचकर कटनी रोड में नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कटनी की तरफ से आई कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 2955 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें चालक समेत 4 लोग सवार मिले, जिनकी पहचान मनीष साकेत उर्फ नन्दू पुत्र रामसिया साकेत 32 वर्ष निवासी खैरा, संपत कुमार मिश्रा उर्फ रविनेश पुत्र जयकरण मिश्रा 32 वर्ष, निवासी जेपी रोड खैरी थाना चोरहटा, संतोष शुक्ला पुत्र गिरीश शुक्ला 41 वर्ष, और संतोष कुशवाहा पुत्र मदन मोहन कुशवाहा 28 वर्ष, निवासी नईबस्ती पडरा थाना सिविल लाईन-रीवा, के रूप में की गई।
भोपाल से रीवा ले जा रहे थे नशे की खेप -
गाड़ी की तलाशी लेने पर पिछली सीट और डिग्गी से 15 कार्टून में 18 सौ शीशी कफ-सिरप बरामद हो गया, जिसकी कीमत 3 लाख 6 हजार रुपए निकाली गई। आरोपियों के पास खरीदी और परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ करने पर आरोपियों से पता चला कि नशीले सिरप का जखीरा भोपाल के शाहजहानाबाद निवासी अंकित माहेश्वरी से खरीदकर अवैध रूप से बिक्री के लिए रीवा ले जा रहे थे। इस खुलासे पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 और एमपी ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 की कायमी कर आरोपियों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश कर उपजेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से सिरप सहित 9 लाख की कार और 3250 रुपए नकदी भी जब्त की गई।
मैहर पुलिस की सूचना पर धराया मेन सप्लायर -
कार में नशीले सिरप की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी को सीएसपी राजीव पाठक ने तुरंत ही भोपाल पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचाया, जिस पर शाहजहानाबाद थाने की टीम ने मेन सप्लायर अंकित के ठिकाने पर छापा मारकर डेढ़ सौ पेटी से ज्यादा प्रतिबंधित नशीला सिरप बरामद कर लिया। आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मैहर की एक टीम भी आरोपी को अपने प्रकरण में गिरफ्तार कर सवाल-जवाब के लिए राजधानी भेजी जाएगी।
इनका कहना है -
फोटो- 1 फरवरी राविन फोल्डर में 06 नंबर।
मेडिकल नशे के खिलाफ यह कार्रवाई अहम साबित होगी। मैहर में पकड़े गए आरोपियों से मिली जानकारी पर भोपाल में मेन सप्लायर अंकित माहेश्वरी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके जरिए मैहर, सतना, रीवा समेत अन्य जिलों में फैले नशे के रैकेट को नेस्तनाबूत करने में मदद मिलेगी।
राजीव पाठक, सीएसपी मैहर