जुआ फड़ में छापा: 11 मोबाइल और 3 बाइक समेत 38 हजार नकदी जब्त, 10 आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
  • कस्बे में एक टेंट हाउस गोदाम में जुआ फड़ संचालित किए जाने की सूचना पर दबिश दी गई।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-08 08:31 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। सिंहपुर पुलिस ने रैगांव में छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 38 हजार नकदी समेत 11 मोबाइल और 3 बाइक जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को रैगांव कस्बे में एक टेंट हाउस गोदाम में जुआ फड़ संचालित किए जाने की सूचना पर दबिश दी गई।

मौके पर आरोपी शैलेन्द्र पुत्र देवेंद्र बागरी 30 वर्ष, निवासी खमरिया, थाना नागौद, दिप्पू पुत्र नंदीलाल अहिरवार 24 वर्ष, निवासी अमौधा, नीरज द्विवेदी पुत्र नारायण दास 40 वर्ष, निवासी पतेरी, लवकुश पुत्र महेश सेन 34 वर्ष, संजू शर्मा पुत्र लक्ष्मी प्रसाद 35 वर्ष, निवासी पतेरी, थाना सिविल लाइन, धर्मेन्द्र पुत्र शिवप्रसाद अहिरवार 24 वर्ष, निवासी उजरौंधा, थाना कोठी, रजनीश चौधरी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद 27 वर्ष, भोला सिंह पुत्र शिवराज सिंह 48 वर्ष, चंद्रशेखर पुत्र रामप्रसाद कोरी 48 वर्ष, निवासी रैगांव और रोहित पुत्र चंद्रभान बागरी 25 वर्ष, निवासी मसनहा, थाना सिंहपुर, ताश के पत्तों पर रुपयों के हार-जीत के दांव लगाते मिले।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 38 हजार नकदी, ताश की गड्डी, 11 मोबाइल और 3 बाइक समेत कुल 2 लाख 25 हजार का सामान जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News