सतना: सगे भाइयों समेत 3 प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवरों को भेजा जेल
- मरीज और गार्ड को जान से मारने की धमकी देने पर कार्रवाई
- चाकू घोपकर जान से मारने की धमकी दे डाली
- गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई
डिजिटल डेस्क,सतना। जिला अस्पताल के गार्ड को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने की धमकी देना प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों को भारी पड़ गया। आरोपियों की करतूत का वीडियो वायरल होने पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर 3 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
ये थी घटना
टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बीते 27 जनवरी की दोपहर को लगभग 2 बजे राहुल पुत्र प्रेमलाल सोनी 30 वर्ष, निवासी डालीबाबा, जिला अस्पताल के मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा था, तभी प्राइवेट एम्बुलेंस चालक मोहम्मद सलमान पुत्र अब्दुल जब्बार 29 वर्ष, निवासी कामता टोला, मोहम्मद नसीम उर्फ पटवारी पुत्र अब्दुल जब्बार 31 वर्ष और अब्दुल फईम उर्फ भइया पुत्र अब्दुल अजीज 35 वर्ष, निवासी नजीराबाद आ धमके।
तीनों लोग सडक़ दुर्घटना में घायल एक मरीज को जबरन प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश करने लगे, यह देखकर राहुल ने मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू घोपकर जान से मारने की धमकी दे डाली।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी
इस घटना की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई, जिन्हें रविवार दोपहर को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
तीनों आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया गया।