खरीददारी के बहाने आभूषण दुकान में चोरी के 3 आरोपी चित्रकूट से पकड़े गए
नकदी समेत ऑटो-रिक्शा जब्त
डिजिटल डेस्क,सतना।
आभूषण दुकान से खरीददारी के बहाने सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को सिंहपुर पुलिस ने चित्रकूट से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि 10 जुलाई 2023 को प्रेमा सोनी पति स्वर्गीय देवा सोनी 50 वर्ष, निवासी रैगांव, अपनी आभूषण दुकान पर बैठी थी, तभी शाम लगभग साढ़े 4 बजे 3 महिलाएं आईं और सोने की अंगूठी, सुई-धागा और बिजली दिखाने के लिए कहा। तब महिला ने काउंटर से आभूषणों की डिब्बी निकालकर सामने रख दिए। इसी बीच खरीददारों ने पानी पीने की इच्छा जताई तो प्रेमा अंदर चली गई। कुछ देर बाद उनके लौटने पर तीनों महिलाओं ने गहने पसंद नहीं आने की बात कही और दुकान से चली गईं। उनके जाने के बाद जब प्रेमा सोनी गहने वापस रखने लगीं तब सोने की एक अंगूठी, एक जोड़ी सुई-धागा और एक बिजली गायब मिली, जिनकी कुल कीमत 20 हजार रुपए थी। चोरी की बात पता चलते ही उन्होंने तुरंत अपने बेटे अजय सोनी को खबर दी और उसके साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
ऑटो-रिक्शा से आया था गिरोह
चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। तब पता चला कि चित्रकूट क्षेत्र का एक गिरोह ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है, लिहाजा मुखबिरों के जरिए जानकारी जुटाने के बाद यूपी के चित्रकूट जिला अंतर्गत रामघाट में दबिश देकर आरोपिया रानी पति रामावतार यादव 50 वर्ष, को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ में दो साथी महिलाओं समेत अनुराग पुत्र मोहनलाल गुप्ता निवासी प्रमोदवन और सहदेव यादव पुत्र लल्लन निवासी लोधन-टिकुरा, थाना चित्रकूट के साथ मिलकर चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। तब पुलिस ने दबिश देकर अनुराग और सहदेव को भी पकड़ लिया। दोनों लोग ऑटो से महिलाओं को लेकर सिंहपुर पहुंचे और चोरी के बाद उसी से भागे थे। आरोपियों ने वारदात से पहले पूरी रेकी कर रखी थी। तीनों को सतना लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से 5 हजार नकदी समेत 2 लाख का ऑटो भी जब्त किया गया है। हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी गिरोह की दो महिलाएं पकड़ में नहीं आईं।