माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: मंगलवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम, दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन देख सकेंगे विद्यार्थी

  • 15.13 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
  • उत्तर पुस्तका की फोटो कॉपी के लिए 22 से ऑनलाइन आवेदन
  • 27 से पूरक परीक्षा के लिए आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-20 15:41 GMT

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र बोर्ड मंगलवार 21 मई को बाहरवीं के नतीजे घोषित करेगा। आधिकारिक वेबसाइटmahresult.nic.in के साथ कुछ अन्य वेबसाइट पर भी दोपहर एक बजे के बाद नतीजे देखें जा सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा विद्यार्थी डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखसकते हैं और उसे संग्रहित करके रख सकते हैं। इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा के लिए 15 लाख 13 हजार 909विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से सबसे ज्यादा 7 लाख 60 हजार 46 छात्र विज्ञान संकाय के हैं। इसके अलावा कला संकाय के 3 लाख 81 हजार 982, वाणिज्य संकाय के 3 लाख 29 हजार 905 विद्यार्थियों परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

यहां देखें नतीजे

mahresult.nic.in

http://hscresilt.mkcl.org

www.mahahsscboard.in

https://results.digilocker.gov.in

results.targetpublications.org

उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए 22 से आवेदन

बारहवीं के नतीजों से असंतुष्ट विद्यार्थी दोबारा मूल्यांकन या उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी के लिए बुधवार 22 मई से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 5 जून तक उपलब्ध रहेगी और इसके लिए भुगतान भी डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन के लिए उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेना अनिवार्य है। फोटोकॉपी मिलने के पांच दिन के भीतर ही पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना होगा। पुनर्मूल्यांकन या उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए कॉलेज के लिए भी आवेदन की सुविधा होगी। इसके अलावा जो विद्यार्थी श्रेणी सुधार के लिए दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं वे 27 मई के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News