बारामती में बिहार जैसी स्थिति: समर्थकों को धमकाने पर गुस्साए पूर्व मंत्री विजय शिवतारे ने अजित को घेरा
डिजिटल डेस्क, बारामती (पुणे)। बारामती में इसबार पूरे देश की नजरें गड़ी हुई हैं। क्योंकि इसबार चुनावी अखाड़े में मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला अपनी भाभी सुनेत्रा पवार से है। उसी बीच पूर्व मंत्री एवं शिंदे शिवसेना के वरिष्ठ नेता विजय शिवतारे ने निर्दलयी चुनाव लड़ने का ऐलान कर मुकाबले को पेंचिदा बना दिया है।
पिछले विधानसभा में हार का कारण बने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से वे बदला लेना चाहते हैं। इसलिए बारामती में वे जमकर अपना प्रचार कर रहे र्हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को शिवतारे ने कहा कि बारामती की स्थति बिहार जैसी हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को धमकाया जा रहा है।
शिवतारे का इशारा अजित पवार पर था।
बारामती से इंदापुर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत में विजय शिवतारे ने कहा “मावल के विधायक बापू भेगड़े ने मुझसे कहा कि मुंबई जाने वाला रास्ता मेरे यहां से होकर गुजरता है।
यह किस बात का संकेत है। उन्होंने कहा कि एक ओर कुछ लोग बारामती के विकास का बखान करते नहीं अघाते। पर श्रेय लेने वालों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की बारामती के कुछ इलाकों में पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है”।
गिने चुने ठेकेदार, निर्धारित लॉबी, प्लॉटिंग वाले, दो नंबर वालों की कड़ी अजित पवार ने तैयार की है।