आदिवासी दलित क्रांति सेना बुंदेलखंड: विश्व आदिवासी दिवस संगठित एवं ताकत दिखाने का दिन: के.पी. सिंह बुंदेला

  • समाजिक चेतना के सयोजक के.पी. सिंह बुंदेला
  • विश्व आदिवासी दिवस संगठित एवं ताकत दिखाने का दिन: के.पी. सिंह बुंदेला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 12:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आदिवासी दलित क्रांति सेना बुंदेलखंड समाजिक चेतना के सयोजक के.पी. सिंह बुंदेला ने कहा कि आज के समय के अनुसार आदिवासी युवा बदल चुका है अपने हक अधिकार को समझ गया है लेकिन 75 प्रतिशत लोग जानते हुए चुप रहने को ही समझदारी सामझता है। उसका कारण सिर्फ भयभीत होना, पूंजी कमी, सहारा ना मिलना, बुरा समय अपने ही दूर हो जाते हैं। सगठन जिसे पन्ना जिले मे पिछले 20-22 वर्ष से कोने-कोने अदोलन सभा का आयोजन कर के जागृति लाने का प्रयास किया है कुछ सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक आदिवासी अपनों से ही परेशान हैं। स्वार्थ के चलते अनेक दलों में बंटे है जिसका आदिवासी नेताओं को बिचार करना होगा। विश्व आदिवासी दिवस एकता जन बल से ताकत दिखाने का दिन है। 

यह भी पढ़े -टीएल बैठक में हुई लंबित प्रकरणों के निराकरण की , सभी पात्र विद्यार्थियों को मिले छात्रवृत्ति का लाभ: कलेक्टर

Tags:    

Similar News