Panna News: बरगी के पानी से देवेन्द्रनगर तथा गुनौर तहसील को मिले लाभ, विधानसभा की प्रक्कलन समिति में परियोजना को स्वीकृत करने की विधायक ने रखी मांग
- बरगी के पानी से देवेन्द्रनगर तथा गुनौर तहसील को मिले लाभ
- विधानसभा की प्रक्कलन समिति में परियोजना को स्वीकृत करने की विधायक ने रखी मांग
Panna News: नर्मदा घाटी विकास परियोजना बरगी अंतर्गत पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र की गुनौर तथा देवेन्द्रनगर तहसील को लाभाविन्त करने के उद्देश्य से तैयार की गई माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना की स्वीकृति का क्षेत्र के किसान तथा लोगों को लंबे समय से इंतजार है। नर्मदा का जल परियोजना के तहत देवेन्द्रनगर तथा गुनौर विधानसभा के गांवों तक पहुंचने से इन गांवो में स्थित किसानों की २२६८०.७४ हेक्टेयर कृषि भूमि सिचिंत होगी तथा नर्मदा नदीं का साफ पानी क्षेत्र के लोगों को पीने के लिए मिलेगा। विधानसभा क्षेत्र गुनौर के विधायक राजेश वर्मा द्वारा इसको लेकर प्रयास तेज कर दिए है।
नर्मदा घाटी विकास परियोजना (बरगी) अन्तर्गत, नागौद तहसील जिसकी सीमा पन्ना जिले की तहसील देवेन्द्रनगर, गुनौर से लगती है जिसमें आने वाली नहर से गुनौर विधानसभा क्षेत्र की तहसील देवेन्द्रनगर एवं गुनौर के ग्रामों में सिंचाई की सुविधा बढाने के उद्देश्य से योजना को मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक दिनांक 23 अक्टूबर 2024 में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने शीघ्र स्वीकृत कराये जाने मॉग की गई। साथ ही मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास विभाग को भी पत्र भी लिखा गया। अवगत हो कि वर्तमान में श्री वर्मा मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सदस्य है। विधायक श्री वर्मा ने बताया कि योजना के विस्तार से देवेन्द्रनगर तहसील के 22 ग्रामों की 6145.59 हेक्टेयर एवं गुनौर तहसील के 52 ग्रामों की 16535.15 हेक्टेयर कुल 74 ग्रामों की 22680.74 हेक्टेयर निजी कृषि भूमि सिंचित होगी तथा सतना जिले की नागौद तहसील के 40 ग्रामों की 8958.819 हेक्टेयर निजी भूमि सिंचित होगी। सिंचाई परियोजना के प्रारंभ होने से गुनौर विधानसभा के किसानों ंको सिंचाई करने में सुविधा होगी उत्पादन बढने से किसान खुशहाल होगें, साथ ही क्षेत्र में जल स्तर भी बढेगा।