नि:शुल्क कोचिंग से जिले के युवा कर रहे है प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकारी नौकरियों में चयनित होने के लिए कडी प्रतिस्पर्धा कर सफलता प्राप्त करनी होती है और प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बेहतर मार्गदर्शन के साथ कोचिंग की अहमियत भी उतनी ही अधिक बढ गई है ऐसे में प्रतिभा होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियां जो कि जिले से बाहर जाकर कोचिंग संस्थाओं में लगने वाली फीस का बोझ उठाने में असमर्थ होते है उनकी उम्मीदें प्रतियोगी परीक्षाओं में परिश्रम करने के बावजूद असफल होने पर टूट जाती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पन्ना द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियो को जिले में ही बेहतर कोचिंग की सुविधा उपलब्ध हो इस दिशा में बडी पहल करते हुए प्रदेश की प्रतिष्ठित कौटिल्य एकेडमी इन्दौर के साथ अनुबंध कर जिले के विद्यार्थियो के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कलाखण्ड के नवनिर्मित भवन में की गई है। जिसका शुभारंभ विगत दिनांक 05 जून 2023 को हो चुका है,
चयनित 75 विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं एसएसी, बैंकिंग एवं लिपिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कौटिल्य एकेडमी इन्दौर से आये विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रतिदिन 03 घण्टे प्रशिक्षण प्रदान करते हुऐ तैयारी कराई जाती है। कोचिंग क्लास प्रात: 8:30 से शुरू होती है, जिसमें एक-एक घण्टे 8:30 से 9:30 तक गणित, 9:30 से 10:30 तक इंग्लिश एवं 10:30 से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन की क्लासेस रविवार अवकाश दिवस छोडक़र प्रतिदिन लग रही है। इन्दौर कौटिल्य एकेडमी के विशेषज्ञों के साथ ही समय-समय पर जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी कर रहे छात्रों को मोटिवेेेशन सत्र भी आयोजित हो रहे हैं। जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस संघ प्रिय नियमित रूप से निगरानी भी कर रहे हैं। नि:शुल्क कैरियर कोचिंग के संचालन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में उत्साह है।
इनका कहना है
प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए खुद ही तैयारी कर रही थी शहर में अच्छी कोचिंग नही होने से तैयारियों में मार्गदर्शन नही मिल पा रहा था। प्रशासन द्वारा कोैटिल्य एकेडमी इन्दौर के माध्यम से उनके विशेषज्ञ शिक्षको के माध्यम से नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था पन्ना नगर में की है जहां पर नियमित रूप से कक्षाओ में शामिल होने के बाद परीक्षा के लिए तैयारी करना अब आसान लग रहा है। गणित के सवालो को आसानी से शीघ्रता के साथ हल करना है इसकी ट्रिक काफी अच्छी लग रही है।
सपना सिंह यादव, छात्रा
कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा में विषयवस्तु पर फोकस किया जा रहा है। हमें क्या पढऩा है क्या नही पढऩा है इसको लेकर बारीकी के साथ शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। परीक्षा में प्रश्न शीघ्रता के साथ कैसे हल किये जाएं इसकी टाइमिंग के लिये कोचिंग में मिलने वाली ट्रिक शानदार हैं।
श्वेता पाण्डेय, छात्रा
इंग्लिश में टेन्स, नरेशन,मोडाल्स के स्ट्रक्चर भी अच्छे से समझ में आ रहे हैं। सामान्य अध्ययन भी बहुत अच्छे से पढ़ाया जा रहा है, जो समझ में आ रहा है।
आफसा अंजुम, छात्रा
कोचिंग में अनुभवी शिक्षक है जो पढ़ा रहे हैं वो परीक्षा के सिलेबस के अनुसार विषय वस्तु पर फोक्स कर रहे है परीक्षा के लिए जो महत्वपूर्ण है वही ही पढ़ा रहे हैं जिससेय प्रतियोगी परीक्षा के लिए हमारी तैयारी बेहतर हुई है। समस्याओ का भी समाधान मिल रहा है समय-समय पर कक्षाओ में जिले के अधिकारी पहँुचकर सफलता के लिए प्रेरित करते है उससे हमार आत्मविश्वास भी मजबूत हुआ है
दिव्यांशु शर्मा, छात्र
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिये तैयारी कर रहे छात्र/ छात्राओं को गंभीरतापूर्वक तैयारी करनी चाहिये। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी सफल हों इस पर हमारा फोकस है। जिन विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है वह नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित हों और गंभीर होकर तैयारी करें।
अभिषेक त्रिपाठी, शिक्षक अंग्रेजी
विद्यार्थी गणित विषय के शॉर्ट ट्रिक्स से बहुत ही उत्साहित हैं एवं जल्दी से समझ जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षा के विषय वस्तु अनुसार कठिन और आसान प्रश्नो को किस तरह से हल किया जाये इसकी समझ विद्यार्थियो में कक्षाओ के माध्यम से विकसित की जा रही है।
शैलेन्द चतुर्वेदी, शिक्षक गणित