Panna News: अज्ञात मोटर साइकिल की ठोकर से मोटर साइकिल सवार तीन घायल

  • अज्ञात मोटर साइकिल की ठोकर से मोटर साइकिल सवार तीन घायल
  • दो की हालत गंभीर
  • जिला चिकित्सालय पन्ना से किए गए आज रेफर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 07:47 GMT

Panna News: पन्ना शहर स्थित डायमण्ड तिराहा स्थित पेट्रोल पम्प के पास के अज्ञात चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चलाते हुए सतना की ओर जा रही मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर होन पर जिला चिकित्सालय पन्ना से रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर आहत एवं फरियादी अशोक पिता चन्द्रभान साहू उम्र ३१ वर्ष निवासी ग्राम मडई थाना सिंहपुर जिला सतना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कोतवाली पन्ना में पुलिस को बताया कि दिनांक २३ नवम्बर २०२४ को अपने चाचा कन्छेदीलाल साहू चचेरे भाई बाला प्रसाद साहू को अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमएल-७१२९ से अपने चाचा के लडके आमता साहू के साले की लडकी की शादी में शामिल होने के लिए पन्ना बस स्टैण्ड स्थित मैरिज गार्डन आया था और रात में करीब ९:३० बजे चाचा एवं चचेरे भाई को मोटर साइकिल में बैठाकर वापिस अपने गांव मडई जाने के लिए रवाना हुआ था।

यह भी पढ़े -कुदवा से बनी रोटी खाने से दो परिवारों के नौं लोग बीमार, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया गया रेफर

जैसे ही डायमण्ड तिराहा के आगे पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक अज्ञात मोटर साइकिल का अज्ञात चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुआ आया और हमारी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी और भाग गया जिससे मैं गाडी का नंबर नहीं देख पाया। टक्कर लगने से मोटर साइकिल सहित हम तीनों लोग गिर गए। चाचा कन्छेदी व भाई बाला प्रसाद को सिर में गंभीर चोटें आई जो दोनो बेहोश हो गए थे मुझे भी माथे में चोटे आई है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों और मेरे द्वारा पास खडी डायल १०० वाहन से चाचा व चचेरे भाई को अस्पताल के लिए ले जाया गया। जहां पर उपचार के बाद दोनों लोगों को बेहोशी की हालत में चिकित्सक द्वारा रीवा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना को लेकर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटर साइकिल के अज्ञात चालक के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा २८१, १२५(ए) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

यह भी पढ़े -ओव्हरलोड ऑटो व ई-रिक्शा के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही, नो पार्किंग में बसें खडे करने वालों पर भी हुआ चालान

Tags:    

Similar News