विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में संपन्न हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 08:44 GMT

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। सोमवार ०३ जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदारन शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान अभियान का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना सुश्री भावना साधौ ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। जिसमें प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुरेशचंद्र पाल, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी व महेन्द्र मांगोदिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवराज सिंह गवली, मोहित बडक़े, श्रीमती निधि शाक्यवार, प्रीतम शाह, कुं. श्वेता रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.एस.उपाध्याय, अभिभाषक संघ के सचिव रत्नेश खरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, न्यायालय एवं प्राधिकरण के कर्मचारी, आधार एनजीओ के सदस्य उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने सर्वप्रथम रक्तदान किया पश्चात तृतीय श्रेणी के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार सोनी, अवधेश कुमार तिवारी, राघवेन्द्र सिंह परमार, विवेक श्रीवास्तव, विजय कुमार यादव, शिवप्रताप सिंह, अंबर श्रीवास्तव, गौरव द्विवेदी एवं प्राधिकरण के कर्मचारी देवीदीन अहिरवार, लोकेन्द्र सिंह, खुर्शीद अहमद, श्रीमती सुशीला कुशवाहा ने रक्तदान किया। उक्त शिविर में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी, वरिष्ठ प्राध्यापक उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव, देवव्रत चतुर्वेदी, बुद्धसेन वर्मा एवं आधार एन.जी.ओ. के सदस्य इरफान खॉन, सैफ उल्ला खॉन, मीरल सिद्दकी के द्वारा विशिष्ट रूप से उपस्थित होकर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। जिला अस्पताल से ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. व्ही. श्रीवास्तव, लेब टेक्नीशियल रामनाथ ओमरे, अटेन्डर मस्तराम रजक, वाहन चालक रविकिरन रैकवार ने मोबाइल यूनिट के साथ उपस्थित हुए और रक्तदान शिविर संपन्न कराया एवं उक्त शिविर के माध्यम से कुल 21 यूनिट रक्त एकत्रित कराया गया।  

Tags:    

Similar News