पन्ना: ऑटो के ऊपर सवारी को लिटाकर चलाने का वीडियो वायरल
- सडकों में तीव्र गति से दौड रहे फर्राटे से वाहन
- ऑटो के ऊपर सवारी को लिटाकर चलाने का वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सडकों में तीव्र गति से दौड रहे फर्राटे से वाहन चालकों के अंदर न तो पुलिस का भय है और न ही परिवहन विभाग का है। इन्हीं सब लापरवाहियों के कारण आए दिन सडक र्दुघटनायें देखने और सुनने को मिलतीं हैं। ऐसा ही एक मामला आज १९ मार्च की सुबह ११:३० बजे के लगभग कटन से सलेहा मार्ग का सामने आया है। जहां पर भिटारी स्कूल के पास एक ऑटो जिसमें सब्जी लोड थी जो सलेहा में मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में ले जाई जा रही थी। ऑटो चालक अपने आटो के ऊपर एक व्यक्ति को लिटाकर ले जा रहा था। जिसका एक निकल रहे राहगीर द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया साथ ही इसकी जानकारी सलेहा थाना को भी दूरभाष पर दी। ऑटो चालक के द्वारा इस तरीके की लापरवाही करना किसी भी हालत में उचित नहीं हैं। क्षमता से अधिक सवारियों को लादकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो, पिकअप आदि वाहन धडल्ले से चल रहे हैं लेकिन उनके इस कृत्यों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने के कारण उनके हौंसले बुलंद हैं और वह लगातार नियमों की धज्जियां उडाकर वाहनों को चला रहे हैं। इसी तरह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली बच्चों को भी इन वाहनों में क्षमता से अधिक बैठाकर ले जाने का कार्य किया जाता है। स्थानीय पुलिस को ऑटो चालक का पता लगाकर कानूनी कार्यवाही करना चाहिए ताकि आगे वह इस तरह की लापरवाही न करे।
इनका कहना है
मुझे फोटो उपलब्ध करवाईये, पुलिस ऑटो चालक द्वारा जो लापरवाही की गई इसकी जांच करेगी। हमारे सलेहा में सीसीटीव्ही कैमरे की हालत दयनीय है। अभी लूट की घटना घटित हुई तब सीसीटीव्ही फुटेज लेने पर उसकी विजबिलिटी स्पष्ट नहीं हो रही थी। यहां पर कैमरे के लिए प्रयासरत हूं।
सरिता तिवारी
थाना प्रभारी सलेहा जिला पन्ना
यह भी पढ़े -पुरानी रंजिश के चलते २४ वर्षीय युवक पर लाठी-डण्डों तथा धारदार छुरे से हमला