मोबाइल कोर्ट लगाकर की गई वाहन चैकिंग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के बायपास तिराहा एवं सतना बैरियल हाईवे मार्ग पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह, जेएमएफसी शिवराज सिंह गवली, मोहित बडके, न्यायाधीश प्रीतम शाह द्वारा मोबाईल कोर्ट लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई। वाहन चैकिंग के दौरान 102 वाहनों के चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये गए। यातायात थाना पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध मौके पर इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय मोबाईल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए गए। मोबाईल कोर्ट द्वारा वाहन चालकों पर 148000 रूपये का अर्थदंड लगाया गया। जिसमें अवैध रेत परिवहन करते पाए गए 2 ट्रेक्टर जप्त करवाए गए। इस कार्यवाही के दौरान न्यायालय के लिपिक मनोज कुशवाहा, सोनू शिवहरे, बृजकिशोर शिवहरे, जितेन्द्र वर्मा, संजय अग्रवाल, आर.के. अवस्थी, नीरज साहू तथा थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे, सूबेदार सजय सिंह, उप निरीक्षक सरिता तिवारी, उप निरीक्षक अनसुफ हसन, सहायक उपनिरीक्षक आमोद तिवारी, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, सुरेश कुमार, नफीस मोहम्मद, इस्माइल खाँन, शिवम शर्मा, आरक्षक उमाशंकर सिंह, पवन तिवारी, वीपेन्द्र कुशवाहा, नन्दकिशोर, रविकरण राजपूत, प्रभु दयाल, जितेंद्र मिश्रा, अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे।