पन्ना: एटीएम बूथ के अंदर कार्ड बदलने के बाद अज्ञात ने निकाली रकम

  • एटीएम बूथ के अंदर कार्ड बदलने के बाद अज्ञात ने निकाली रकम
  • फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, १ लाख २३ हजार ९९९ रूपए की धोखाधडी का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-07 12:07 GMT

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। एटीएम में बूथ के अंदर सीधे-साधे लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर शातिर बदमाशों द्वारा धोखाधडी किए जाने के लगातार सामने आ रहे है। पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम माधवपुरा निवासी २५ वर्षीय युवक मुकेश पिता धीरज प्रसाद यादव का रैपुरा स्थित कटनी रोड के एटीएम बूथ के अंदर घुसे तीन लोगों द्वारा धोखाधडी करते हुए लिए गए एटीएम कार्ड का उपयोग कर ०१ लाख २३ हजार ९९९ रूपए की धोखाधडी किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी की रिपोर्ट पर रैपुरा थाने में २८ जनवरी २०२४ को आईपीसी की धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कर किया गया है। फरियादी द्वारा पूरे मामले को लेकर बताया कि दिनांक १९ जनवरी को रैपुरा स्थित हनुमान जी मंदिर के सामने कटनी रोड एटीएम में अपने एचडीएफसी बैंक के खाते से रकम निकालने के लिए अंदर गया और रकम निकालने के लिए प्रयास किया।ट

यह भी पढ़े -ग्रामीणों ने लगाए सेल्समैन पर अनियमितता के आरोप

रूपए नहीं निकल रहे थे वहीं तीन व्यक्ति एटीएम बूथ के अंदर आए और उनमें से एक बोला रूपए नही निकल रहे तब उसने एटीएम मांगा और उस व्यक्ति की बात में आकर अपना एटीएम उसको दे दिया। इसके बाद उसने बैंक का एटीएम कार्ड मशीन में लगाया जिस पर भी रूपए नहीं निकले। इसके बाद उसने वह व्यक्ति और एचडीएफसी बैंक का ही एटीएम कार्ड देकर अपने दो अन्य साथियों के साथ चला गया जिसके बाद वह कुम्हारी पहँुचा और मोबाइल को देखा तो खाते से रूपए निकलने के पांच मैसेज पडे हुए थे जिनमें क्रमश: ४९ हजार, ४९ हजार ९९९, १० हजार, १० हजार, ५ हजार रूपए निकलने की जानकारी थी। इसके बाद कुम्हारी ने उसने एटीएम बैलेन्स चेक किया तो एटीएम कार्ड उपयोगी नहीं था।

यह भी पढ़े -लोहे का धारदार बका जप्त, आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

इनका कहना है

मामले पर फरियादी की सूचना के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।

मनोज यादव

थाना प्रभारी रैपुरा 

Tags:    

Similar News