Panna News: महाविद्यालय में सीआरई कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • शहर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में
  • सीआरई कार्यशाला का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-23 05:55 GMT

Panna News: शहर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में २२ अक्टूबर से २४ अक्टूबर २०२४ तक तीन दिवसीय सीआरई कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में आज के मुख्य अतिथि संदीप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कुं. रूबी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में समुदाय आधारित पुनर्वास का परिचय और दिव्यांगता के प्रति परिवार, समुदाय के लोगों को जागरूकता के बारे में बताया गया एवं रिसोर्स पर्सन सुनील सिंह तोमर ने छात्रों को सीबीआर के उद्देश्य और महत्व को पीपीटी के माध्यम से व्याख्या दी गई एवं रिसोर्स पर्सन कुं. प्रतिभा वर्मा द्वारा समुदाय व पुनर्वास का मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रिसोर्स पर्सन अलोक कुमार द्वारा समुदाय आधारित पुनर्वास की परिभाषा और अवधारणा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन अलोक कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय का स्टॉफ सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -खाने को लेकर हुए विवाद के बाद घर के अंदर घुसकर की मारपीट

Tags:    

Similar News