रात्रि में अज्ञात नाकाबपोशों ने खटखटाया दरवाजा, परिजन आए दहशत में
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। इस समय कस्बे की शांति व्यवस्था पर स्थानीय वांशिदों द्वारा सवालिया निशान खडे किए जा रहे हैं। क्योंकि आए दिन यहां कोई न कोई घटना सूनने को मिल रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें कस्बे में पान मंडी के आगे पुरातत्व संग्रहालय के पास रहने वाले पिंकी उर्फ राम प्रकाश चौरसिया के घर बीती रात्रि करीब ०9 बजे अज्ञात नकाबपोश लोगों द्वारा दरवाजा खटखटाया गया जिससे परिवार दहशत में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात पिंकी चौरसिया शादी में पटेरा दमोह गया था। घर में उसकी पत्नी सुधा, वधू व बच्चे मौजूद थे। रात्रि करीब ०9 बजे 5 से 6 अज्ञात नकाबपोशों द्वारा दरवाजा खटखटाए जाने से वह लोग दहशत में आ गए। अज्ञात लोगों द्वारा लगातार दरवाजे खुलवाने का प्रयास किया जाता रहा परंतु परिजनों द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया एवं पिंकी की पत्निी सुधा द्वारा अपने परिचितों को फोन लगाया गया। परिचितों को फोन लगाने के बाद जब अज्ञात बदमाशों को इनकी भनक लगी तो वह वहां से भाग खडे हुए।
इसकी सूचना रात्रि में ही पिंकी चौरसिया ने पुलिस चौकी में दी। पीडित पिंकी चौरसिया ने इस समाचार पत्र को बताया कि इस समय पूरे क्षेत्र भर से रात्रि के समय अज्ञात संदिग्ध लोगों को देखे जाने की सूचनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लगभग एक पखवाड़े पहले मोहन्द्रा के एक टेण्ट हाउस संचालक के साथ लूटपाट की घटना हुई। इसके बाद भी पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठे है। यहां यह एक गंभीर विषय है कि जब लोगों द्वारा इस प्रकार की सूचनायें दी जा रहीं हैं तो पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है साथ ही क्या पुलिस द्वारा रात्रि में कस्बा में गश्ती नहीं की जा रही है। वहीं शनिवार की रात्रि कस्बे के सुनकर मोहल्ला में भी अज्ञात नकाबपोशों को देखे जाने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने इक_ा होकर उन्हें ढूंढने का प्रयास किया पर कुछ सुराग नहीं लगा।