दस्तक बाल समूह प्रतिनिधियो की दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-29 06:30 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकास संवाद द्वारा संचालित दस्तक परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत दस्तबाल प्रतिनिधियो के दो दिवसीय कार्यशाला का पन्ना नगर में आयोजन किया गया। कार्यशाला में परियोजना कार्य क्षेत्र अंतर्गत २५ गांव के बाल समूहो के ५० प्रतिनिधियो ने प्रशिक्षण सहकार्य शाला में सहभागिता की गई। कार्यशाला में विकास संवाद समिति के समन्वयक रविकांत पाठक द्वारा पर्यावरण स्वच्छता,जैवविविधिता,सफाई,बालविवाह के दुष्प्रभावो नेतृत्व क्षमता एवं बाल अधिकारो तथा नेतृत्व से जुड़े विषयो पर प्रतिभागियो को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियो के साथ संवाद करते हुए सामूहिक गतिविधियां आयोजित की गई कार्यशाला में जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के नोड्ल अधिकारी अरविन्द सिंह गौर द्वारा बच्चो से संवाद कर स्कूलो में पेजजल,शोैचालय विद्युत,मध्यान्ह भोजन खेलकूद गतिविधियो के साथ मध्यान्ह भोजन को लेकर संवाद किया गया तथा बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियो से अवगत कराया गया।

कार्यशाला में बच्चो की प्रतिभा के विकास के उद्देश्य से चित्रकला,मिट्टी के खिलौने बनाना,हस्तकला,पेटिंग,नुक्कड़ नाटक और संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दस्तक परियोजना अंतर्गत जैवविविधता पंजी और बच्चो द्वारा की जा रही गतिविधि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला के आयोजन में छत्रसाल पटेल,रामविशाल,बबली,वैशाली,कमलाकान्त,समीर खांन,कामना सिंह आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। 

Tags:    

Similar News