तहसील प्रांगण में दावत-ए-इस्लामी संस्था द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 09:00 GMT

धार्मिक व सामाजिक संगठन दावत-ए-इस्लामी ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य व वायु प्रदूषण को कम करने के लिए देशभर में अपने हजारों स्वयंसेवकों के माध्यम से लाखों पेड़ लगाने का आयोजन किया है। इसी के तहत तहसील कार्यालय प्रांगण में फलदार एवं छायादार वृक्षों का जिला निगरान पन्ना नफीस अहमद अत्तारी की निगरानी में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो व नायब तहसीलदार खेमचन्द यादव के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए दावत-ए-इस्लामी इण्डिया के राष्ट्रीय सदस्य तथा जीएनआरएफ के प्रमुख हाजी यूसुफ अत्तारी ने कहा कि असंतुलित जलवायु और बदलते पर्यावरण को देखते हुए दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ गया है जिसे देखते हुवे दावत-ए-इस्लामी संस्था द्वारा अपनी शाखा जीएनआरएफ गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से अब तक देशभर में लाखों पौधे सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए ०1 जुलाई से 10 जुलाई तक देश भर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें पर्यावरण संबंधी जनजागृति, वृक्षारोपण का महत्व बताना, ग्लोबल वार्मिंग का खतरा इत्यादि विषयों की जानकारी देते हुए पर्यावरण साफ -सुथरा रखने संबंधी जनजागृति करना है। वृक्षारोपण के दौरान सदर पटवारी निखिल गौतम, असलम, गोलू, मुजीब सहित मोहम्मद आजाद, अनिल गुप्ता सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News