पन्ना: यातायात पुलिस ने स्कूली ऑटो, ई-रिक्शा चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील

  • यातायात पुलिस ने स्कूली ऑटो ई-रिक्शा चालकों से
  • यातायात नियमों के पालन की अपील

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-04 12:06 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी. सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा अपनी टीम के साथ सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमें कमी लाये जाने हेतु यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। जिसके पालन में यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने यातायात स्टाफ के साथ केंद्रीय विद्यालय पन्ना से बच्चों को लाने ले जाने वाले स्कूली वाहन ऑटो, ई-रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न किये जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गयी साथ ही सभी ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दी गयी कि वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन करें साथ ही वाहन के सम्पूर्ण कागजात जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, ड्रायविंग लाईसेंस सहित अन्य सभी जरुरी दस्तावेज सही हालत में अपने साथ रखें। 

यह भी पढ़े -शासकीय कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न

Tags:    

Similar News