महाकालेश्वर दर्शनार्थी: महाकालेश्वर जाने वाले दर्शनार्थियों को वन अमले ने कराया भोजन

  • शाहनगर विकासखण्ङ के सुगरहा तिराहे पर
  • महाकालेश्वर जाने वाले दर्शनार्थियों को वन अमले ने कराया भोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-02 07:49 GMT

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर विकासखण्ङ के सुगरहा तिराहे पर उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों के जत्थे को शाहनगर वन विभाग ने भोजन आदि कराकर उनका स्वागत किया। शाहनगर वन परिक्षेत्र अधिकारी आनंद शिवहरे को जब जानकारी लगी कि उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के महुआखॉस से बस के माध्यम से जिनमें वृद्ध, महिलायें, पुरूष, युवक- युवती बच्चों सहित 60 लोग सवार हैं। सभी मध्यप्रदेश के उज्जैन में विराजित भगवान महाकालेश्वर के अभिषेक एवं दर्शनों के लिये भक्तों का जत्था लेकर संगीत मंङली के साथ भोलेनाथ के भजन गाते हुये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद, मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही

जानकारी मिलते ही सावन माह में इस पुनीत कार्य में अपने विभाग की सहभागिता निभाते हुये तत्काल शाहनगर वन परिक्षेत्र के बिसानी सर्किल में पदस्त आर.पी. पटेल वनपाल को निर्देश देते हुये कहा कि सभी के भोजन-पानी व कुछ देर रूकने की व्यवस्था करें। आदेश मिलते ही तत्काल आर.पी. पटेल वनपाल अपने साथियों राजेश लखेर अस्थाई कर्मचारी व सहयोगी राजा सिंह राठौर एनएच-43 पन्ना-कटनी रोङ सुगरहा तिराहा पहुंचे और सभी लोगों का स्वागत सत्कार कर भोजन कराया। सभी श्रद्धालु भक्तों को भगवा रंग के परिधान प्रदान कर मंगल आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कुशीनगर के पप्पु सच्चिदानंद सिंह ने बताया की जो अपार श्रद्धा भक्ति हमें मध्यप्रदेश में देखने को मिली निश्चित ही ऐसे पवित्र प्रदेश के उज्जैन नगर में भगवान आशुतोष भोलेनाथ ने अपना स्थान बनाया है। 

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरीय निकायों की रैंक बेहतर करने के संबंध में दिए निर्देश

Tags:    

Similar News