पन्ना: बेवा भाभी की देवर ने कुल्हाडी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, पडोसी महिला के साथ बकरी चराने जाने को लेकर नाराज था आरोपी
- बेवा भाभी की देवर ने कुल्हाडी मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- पडोसी महिला के साथ बकरी चराने जाने को लेकर नाराज था आरोपी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बारा कगरेका स्थित मोटे का हार स्थित खेत में देवर द्वारा अपनी बेवा भाभी की कुल्हाडी से हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा आरोपी देवर राजाराम केवट को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। हत्या के मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ग्राम बारा कगरेका निवासी राजाराम केवट पडोस में ही रहने वाली एक महिला जिसके साथ पूर्व में विवाद था अपनी भाभी कलहई बाई केवट को जाने के लिए मना कर रहा था। इसी बात को लेकर गत दिवस २८ जून को लगभग तीन बजे देवर-भाभी के बीच विवाद हुआ देवर द्वारा मना किए जाने के बाद जब भाभी द्वारा पडोसी महिला के साथ बकरी चराने नहीं जाने की बात से मना कर दिया तो देवर काफी नाराज हो गया।
जिसके बाद महिला अपने घर से बकरियों को चराने को लेकर मोटे का हार स्थित खेत पहुंची तो उसका पीछा करते हुए आरोपी देवर राजाराम भी वहां पहुंच गया और अपनी भाभी के ऊपर पीछे से ही कुल्हाडी से ताबडतोड हमला कर दिया गया। जिससे महिला लहुलुहान होकर जमीन में गिर गई और उसके प्राण-पखेरू उड गए। भाभी का पीछा करते हुए जब देवर आ रहा था तो उसे देखकर मृतिका के लडके भी पीछे-पीछे दौडते आ रहे थे किंतु जब तक वह राजाराम को रोक पाते उसके पूर्व ही राजाराम द्वारा कुल्हाडी मारकर अपनी भीभी को मौत की नींद सुला दिया गया था। घटना के बाद आरोपी देवर मौके से भाग गया जिसके बाद मृतिका के लडके द्वारा घटना के संबध में पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने थाना प्रभारी अजगयढ बखत सिंह मौके पर पहुुंचे तथा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जाने की कार्यवाही पूरी की गई तथा मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ भेजा गया।
बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात के बाद आरोपी देवर भी अजयगढ पहुंच गया जहां पर पुलिस द्वारा उसे पकड लिया गया। आरोपी देवर द्वारा अपनी भाभी की कुल्हाडी मारकर हत्या किए जाने की वारदात पुलिस द्वारा की गई पूंछतांछ में कबूल की गई। वारदात पर पुलिस ने आरोपी देवर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०२ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की गई और आज गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई।