कमलनाथ के वचन पत्र को लोगों तक पहुंचायें: शिवजीत सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-03 06:53 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा द्वारा अपने निज निवास पर विभाग अध्यक्ष, पार्षद तथा पार्षद प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं एवं वचन पत्र में उल्लेखित नारी सम्मान योजना अन्तर्गत प्रत्येक महिला के खाते में 15०० रूपये, गैस सिलेन्डर पांच सौ रूपये में, बिजली बिल सौ यूनिट तक मुफ्त एवं दो सौ यूनिट पर हाफ, पुरानी पेंशन बहाली, किसान कर्जमाफी जैसी विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पंहुचाये जाने के बैठक में समस्त कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। श्री सिंह ने प्रत्येक विभाग अध्यक्ष को अपने-अपने विभागो के मंडलम, सेक्टर, बूथ कमेटी तत्काल प्रभाव से बनाये जाने की बात कही।

श्री सिंह ने पार्षद एवंं प्रार्षद प्रत्याशियों से उनके वार्डो में नारी सम्मान योजना के फार्म भरने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री पवन जैन, बृजमोहन यादव, मार्तण्डदेव बुन्देला, शशिकांत दीक्षित, ऋतुराज दीक्षित, वैभव थापक, रेहान मोहम्मद, राज बहादुर पटेल, बाल किशोर शर्मा, जीवन लाल सिद्धार्थ, जीतेन्द्र जाटव, कदीर खान, रामबहादुर द्विवेदी, सरदार यादव, स्वतंत्र अवस्थी, सौरभ पटैरिया, जीरा बाई पटेल, आस्था तिवारी, वेदप्रकाश रैकवार, अभिषेक चौरसिया, दीप साहू, विक्रम यादव, आर.एस. खान, अनीस पिंकू सिद्दकी, राजाबाबू पटेल, श्रवण तिवारी, रवि तिवारी, आकाश जाटव, अंका रिछारिया, नरेन्द्र विश्वकर्मा, रहीमा खातुन, चांदनी जाटव, लखन केवट, लल्लू अहिरवार, देबू गौड, सौरभ खरे सहित विभाग संगठन के सभी अध्यक्ष, पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News