पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में हांथियों के लिए सात दिवसीय रेजुविनेशन कैम्प आयोजित

  • पन्ना टाइगर रिजर्व में हांथियों के लिए सात दिवसीय रेजुविनेशन कैम्प आयोजित
  • यह सात दिवसीय कैम्प दिनांक २६ फरवरी सेउ ०३ मार्च २०२४ तक हाथी कैम्प हिनौता में आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-05 05:02 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व हिनौता गेट के अंतर्गत हाथियों के पुर्नजीवन कैंप रेजुविनेशन का आयोजन किया गया। यह सात दिवसीय कैम्प दिनांक २६ फरवरी सेउ ०३ मार्च २०२४ तक हाथी कैम्प हिनौता में आयोजित किया गया। इस कैम्प में हाथियों के शरीर की साफ-सफाई के अलावा सम्पूर्ण आराम के साथा-साथ उनके लिए विशेष आहार की भी व्यवस्था की गई। वन्यप्राणी चिकित्सक पन्ना टाइगर रिजर्व के द्वारा सभी हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रथम दिवस सभी हाथियों को गन्ना, केला, सेवफल, गुड़, मेवा लड्डू आदि खाने को दिया गया। कैम्प के अंतिम दिन ०३ मार्च को पन्ना टाईगर रिजर्व के दक्षिण वनमण्डल पन्ना के अधिकारी, कर्मचारियों सहित पुलिस चौकी हिनौता का स्टॉफ, ग्राम पंचायत हिनौता व ईको विकास समिति हिनौता के अध्यक्ष व सदस्यों की उपस्थिति में महावत व श्रमिकों को वर्दी, जूते आदि वितरित किए गए। 

यह भी पढ़े -अज्ञात मोटर साइकिल की ठोकर से दूसरी मोटर साइकिल में सवार महिला की मौत

Tags:    

Similar News