पन्ना: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास रक्सेहा में बालिकाओं को दी गई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-18 07:51 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। फिटनिस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना मार्शल आर्ट क्लासेस मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई इरफान खान ने बालिका छात्रावास रक्सेहा कि बालिकाओं को गुड टच, बेड टच एवं आत्मरक्षा से जुडी कई समस्याओं को उनके निदान सहित समझाते हुए कहा कि आज की नारी को अपनी सुरक्षा के लिए बचाव के तरीकों को जानना जरूरी है। जिससे मुश्किल समय आने पर आसानी से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सके। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावास रक्सेहा में छात्राओं को बचाव के तरीकों का उपयोग करने डेमो भी दिया गया। छात्रावास की वार्डन श्रीमति अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण जरूरी है यह विषम परिस्थ्तिओं में आपकी मदद करेगा। छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं के लिए विशेषकर ऐसे आत्मरक्षा के कार्यक्रम होना जरूरी है। प्रशिक्षक इरफान और हर्षिता विश्वकर्मा ने छात्राओं को आत्मरक्षा कि महत्वपूर्ण जानकारी दी। 

Tags:    

Similar News