सेवानिवृत्त हुए अधीक्षण यंत्री धीरेन्द्र कुमार खरे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-05 08:56 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अधीक्षण यंत्री धीरेन्द्र कुमार खरे दिनांक ३० जून २०२३ को सेवानिवृत्त हो गए हैं। अपने ४० वर्ष ५ माह की शासकीय सेवा विभिन्न पदों एवं स्थानों पर रहकर उन्होंने पूरी की। श्री खरे ने कार्यकाल के दौरान पदस्थ रहे सभी कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा है कि सभी के सहयोग से ही विभिन्न पदों पर रहकर दायित्वों का निर्वहन उनके द्वारा किया गया। शहर के एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपनी ओर से सभी कर्मचारियों का आभार जताया तथा कहा कि सेवाकाल में जो उन्हें सहयोग प्राप्त हुआ उसे वह हमेशा याद रखेंगे।

इस दौरान श्री खरे के परिजन, पुत्र इंजीनियर मधुर निमिता खरे, पुत्री डॉ. दिव्यांशी खरे, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता खरे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हेमंत गुप्ता कार्यपालन यंत्री निवाडी, सतीश शर्मा कार्यपालन यंत्री पन्ना, उमा गुप्ता, महेन्द्र छतरपुर, दीपेन्द्र कुशवाहा टीकमगढ, आर.पी. त्रिपाठी छतरपुर, डी.के. मिश्रा खजुराहो सहित पन्ना, छतरपुर एवं निवाडी के अन्य कर्मचारियों द्वारा शुभकामनायें दी गईं। उपस्थित सभी स्वजनों, मित्रों द्वारा कहा गया कि वह स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हों। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर शर्मा, डॉ. श्रीमती मुदिता खरे द्वारा किया गया। 

Tags:    

Similar News