पुलिस ने कॉमबिंग गश्त कर अपराधियों की धरपकड हेतु चलाया अभियान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशानुसार दिनांक १६-१७ जुलाई की दम्यानी रात्रि समस्त थाना और चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन गश्ती करते हुए विभिन्न वारंटियों की धरपकड करते हुए बदमाशों पर कार्यवाही की गई। इसके अलावा आम रास्ते पर भी चैकिंग लगाकर वाहनों को चैक किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार काम्बिंग गश्त के दौरान पन्ना पुलिस द्वारा जिले के 80 गुण्डा बदमाशों, 44 निगरानी बदमाशो, 03 माफी बदमाशों, 10 जिलाबदर अपराधियों की वर्तमान स्थिति की निगरानी की गई एवं उनसे पूंछतांछ की गई।
पुलिस द्वारा गश्त में लम्बे समय से फरार ०8 स्थाई वारण्टी, 43 गिरफ्तारी वारण्टी, 34 जमानती वारण्टी एवं 80 समंस तामील करते हुये 15 व्यक्तियों के आम्र्स लायसेंस चेक किये एवं आबकारी एक्ट का 01 प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। काम्बिंग गश्त में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना राजेन्द्र मोहन दुबे, अनुविभागीय अधिकारी गुनौर पीयुष मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पवई सौरभ रत्नाकर एवं सभी थानों के थाना प्रभारियों सहित पन्ना जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस बल शामिल रहा।