निर्माणाधीन किलकिला नदी पुल के डायवर्सन में पिकअप पलटी, बड़ा हादसा टला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-30 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर और पुराना पन्ना को जोडऩे वाली किलकिला नदी के निर्माणाधीन पुल पर ठेकेदार की लापरवाही की वजह से आज एक किराना सामान से भरा पिकअप वाहन डायवर्सन में पलट गया। हालांकि इस सडक र्दुघटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन जरा सी चूक किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। बताया गया है कि लगभग 2 वर्ष से किलकिला नदीं के पुल निर्माण का कार्य कछुआ गति से चल रहा है इतनी धीमी गति से कार्य होने के कारण पिछले बार भी बारिश का मौसम आ गया था जिससे काम रुका रहा और इस साल फिर ठेकेदार के द्वारा बारिश प्रारंभ होने का इंतजार किया जाता रहा।

इस दौरान छोटी पुलिया निर्माण के लिए डायवर्सन सही तरीके से नहीं बनाए जाने के कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहे लेकिन आज यह पिकअप पलट गई जिससे किराना सामग्री का नुकसान हो गया। हालांकि वाहन चालक की सावधानी की वजह से चालक और सहायक की जान बच सकी। कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से पिकअप वाहन को निकाला जा सका।

Tags:    

Similar News