प्रदेश स्तरीय बैठक: नीमच की प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए पन्ना के पदाधिकारी

  • नीमच की प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए पन्ना के पदाधिकारी
  • उज्जैन संभाग के नीमच जिले में आयोजित की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-06 07:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विभिन्न घटकों को एक साथ लाकर समाज के हित में काम करते हुए समृद्ध राष्ट्र निर्माण को लेकर संकल्पित होकर काम करने वाले वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक उज्जैन संभाग के नीमच जिले में आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, महिला मोर्चा का नेतृत्व करने वाली ज्योति जैन, प्रदेश अध्यक्ष विकास दादा, छतरपुर के अध्यक्ष अजय गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष विमल जैन सहित कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पूरे प्रदेश के कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। उक्त बैठक में पन्ना जिले के कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने भी बढ़चढक़र हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े -निरंतर वर्षा के दृष्टिगत जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, 24 घंटे सक्रिय है कण्ट्रोल रूम

पन्ना जिले से संगठन के अध्यक्ष मनोज केसरवानी, जिला प्रभारी कैलाश मोदी, संभाग अध्यक्ष अजय गुप्ता तथा विमल जैन बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से चर्चा में संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज केसरवानी ने बतलाया कि वैश्य महासम्मेलन संगठन पन्ना जिला ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में उच्च स्तर पर समाज को जोडऩे का काम कर रहा है। जिस प्रकार से नीमच के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में संगठन के हमारे प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल हुए इससे न सिर्फ संगठन को ऊर्जा मिली है बल्कि और अधिक मजबूत हुआ है। हम सभी का नीमच के सम्मेलन से आत्मविश्वास बढा है। वैश्य महासम्मेलन आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में इतिहास रचने का काम करेगा। 

यह भी पढ़े -बारिश में बही श्रीराम पथगमन तीर्थ क्षेत्र सिद्धनाथ में बनीं सीसी सड़क, दो माह पूर्व ही किया था सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण

Tags:    

Similar News