Panna News: पांच भैंसे व एक पडिया को चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो अभी फरार
- पांच भैंसे व एक पडिया को चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
- दो अभी फरार
Panna News: जिले के अजयगढ क्षेत्र की धरमपुर थाना में फरियादी द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २०२४ को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ०५ नग भैंसे व एक नग पडिया जो घर के सार में बंधी थी वहां का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी धमरपुर उपनिरीक्षक बलवीर सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए उनके निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पंचमपुर के कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के उक्त चोरी में शामिल होने की जानकारी मिली। टीम द्वारा बिना देरी किये हुए सूचना की तस्दीक कर सायबर सेल टीम की मदद लेते हुये मुखविर के बताये अनुसार उक्त संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में दबिश देकर 03 संदिग्ध व्यक्तियों को अभिरक्षा में लेकर उनके घरों के आसपास गहन तलाशी की गई।
जिस पर संदिग्ध व्यक्तियो के घर के पीछे जंगल में चोरी की गई 01 पडिया बंधी मिली। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों के नाम पता पूंछा गया व उनसे सख्ती से पूंछतांछ की गई जिस पर सभी ने अपना नाम रामबहादुर कोरी पिता स्वर्गीय गोरेलाल कोरी उम्र 45 वर्ष, रामेश्वर कोरी पिता मिठ्ठू कोरी उम्र 40 वर्ष, देवीदीन उर्फ लल्लन यादव पिता बाबादीन यादव उम्र 24 वर्ष तीनों निवासी ग्राम पंचमपुर थाना धरमपुर पन्ना का होना बताया उन्होंने बताया कि हम रामबहादुर कोरी, रामेश्वर कोरी, देवीदीन उर्फ लल्लन यादव निवासी पंचमपुर एवं पप्पू नट, कल्लू नट के साथ मिलकर ०५ नग भैंस व एक पडिया चोरी की गई है। जिसमें से 05 नग भैंसे पप्पू नट व कल्लू नट निवासी उत्तर प्रदेश को बेंच दी है। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक नग पडिया व ०४ हजार ५०० रूपए बरामद किये। वहीं मामले के दो अन्य आरोपी पप्पू नट निवासी उत्तर प्रदेश, कल्लू नट निवासी राजापुर जिला कर्बी उत्तर प्रदेश अभी फरार बताये जा रहे हैं। इस कार्यवाही में थाना पुलिस से जितेन्द्र मिश्रा, अशोक कुमार, अशोक प्रजापती, आरक्षक अजय पटेल, ब्रजेश, अजय, अमित, प्रभु महिला आरक्षक सविता, अकाँक्षा एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।