Panna News: रेड रिबन क्लब द्वारा किया गया एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • रेड रिबन क्लब द्वारा किया गया
  • एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 06:12 GMT

Panna News: शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें पन्ना जिला चिकित्सालय की टीम महाविद्यालय पहुंची। पन्ना जिला चिकित्सालय से अखिलेश श्रीवास द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न बीमारियों के बारे में सामान्य जानकारी प्रदान की गई। एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई विद्यार्थियों को बताया गया कि एड्स कैसे फैलता है तथा क्या सावधानियां रखी जानी चाहिए।

यह भी पढ़े -सीमेण्ट से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौके पर मौत, नेशनल हाईवे क्रमांक ३९ में मडला के पास हुआ हादसा

डॉ. सुरेंद्र सिंह ने एड्स के बारे में फैली भ्रांतियां तथा एड्स से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुखवेंद कुमार गौतम, डॉ. दिनेश कुमार राय, डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन लाल सिंह तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -सर्चिंग आपरेशन के तीसरे दिन धरमसागर तालाब में मिला लापता युवक का शव

Tags:    

Similar News