Panna News: लाडली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त का वितरण 9 नवम्बर को

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ०9 नवम्बर को
  • लाडली बहनों को 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त का वितरण 9 नवम्बर को

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 12:00 GMT

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ०9 नवम्बर को इंदौर से लाडली बहनों के खाते में नवम्बर माह की 1250 रूपए की किश्त राशि अंतरित करेंगे। इससे पन्ना जिले के लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं भी लाभंावित होंगी। अब तक लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किश्तों का अंतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में लाभार्थी महिलाओं को 250 रूपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया। योजना के प्रारंभ में पात्र हितग्राहियों को 1000 रूपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया गया। अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। 

यह भी पढ़े -समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में सिकमी पंजीयन निरस्त होने से किसान परेशान, तहसीलदार पर बिना जांच के पंजीयन को असत्यापित किए जाने का आरोप

Tags:    

Similar News