Panna News: नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक

  • शनिवार 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत
  • नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए हुई बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 11:38 GMT

Panna News: शनिवार 14 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन समस्त न्यायालयोंं में किया जाएगा। इसमें आपसी राजीनामा के जरिए लंबित प्रकरणों का निराकरण होगा। लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए आज जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरप्रसाद बंशकार द्वारा जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन के सभाकक्ष में संबंधित विभाग प्रमुख और बैंक अधिकारियों के साथ प्रि-सिटिंग बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश द्वारा अधिकारियों को लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर शमनीय योग्य अधिकाधिक प्रकरण रखने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े -संभाग स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में करही की छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

साथ ही बैंक अधिकारियों को समयावधि में पक्षकारों को नोटिस प्रेषित करने और संपर्क स्थापित कर लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण पर होने वाले लाभ की जानकारी पक्षकारों को देने के संबंध में प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा सभी विभाग प्रमुखों को अपने स्तर पर आमजन तथा संबंधित पक्षकारों को लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लाभ से अवगत कराने तथा आवश्यक प्रचार-प्रचार के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते, कार्यपालन यंत्री विद्युत अमितेश मिश्रा, जिला पंजीयक आर.पी. अहिरवार, बीएसएनएल कार्यालय से प्रेमनारायण मिश्रा सहित बैंक प्रबंधक और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -संभाग स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में करही की छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

Tags:    

Similar News