Panna News: बृजपुर शासकीय विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने रखे मॉडल
- बृजपुर शासकीय विद्यालय में
- विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने रखे मॉडल
Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में दिनांक ०९ नवम्बर २०२४ को दोपहर १२ बजे से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दिनांक ०९ नवम्बर २०२४ को विज्ञान प्रदर्शनी में जनशिक्षा केन्द्र बृजपुर की कुल ११ माध्यमिक शालाओं के ६३ प्रतिभागियों ने सहभागिता की। विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण विषय से प्रतिभागियों का चयन विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर में अध्ययनरत समस्त छात्र एवं छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा अपने छोटे भाई बहिनों का उत्साहवद्र्धन किया गया।
प्रभारी प्राचार्य देशराज प्रजापति, झाम सिंह, विनोद सक्सेना, शेषमणि दुबे, मुकेश जाट, मीतेश तैलंग, श्रीमती दीपमाला चौरसिया, छोटेलाल लोधी, अमोल सिंह, लखन कुंदर, कमलेश दीक्षित, जाबिर खान, प्यारेलाल गौड, श्रीमती पुष्पा तिवारी, सुजान सिंह, लखन लाल कुशवाहा, राजेश द्विवेदी, आदित्य लोधी, रविशंकर कुशवाय, अतुल दीक्षित, दयाशंकर लखेरा, श्रीमती चिन्ता तिवारी, सुजीत विश्वास, श्रीमती रजनी सोनी, श्रीमती रंजना खरे, लोकेन्द्र यादव, शिवराज यादव द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी से सहभागी सभी छात्र-छात्रओं उत्साहवद्र्धन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी के प्रायोजन की व्यवस्था शेषमणि दुबे, शिवकुमार पाठक, नंदकिशोर तिवारी एवं पंकज गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक राजेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया।