Panna News: छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

  • आमजनों व छात्र-छात्राओं को
  • छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-14 09:52 GMT

Panna News: आमजनों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना की छात्राओं को थाना यातायात के ट्राफिक सिग्नल पार्क का भ्रमण कराया गया। छात्राओं को ट्राफिक सिग्नल, रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण बचाव हेतु सावधानियां, राइट ऑफ वे, इमरजेसी केयर, गुड सेमेरिटनी नेक व्यक्ति योजना के संबध में जानकारी दी गई। इसके अलावा सभी से यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई व ब्रीथ एनलाइजर, पीओएस चालान मशीन, इंटरसेप्टर वाहन आदि उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई। सभी से ओवरलोड वाहनों में बैठकर यात्रा न करने की अपील की गई व सुरक्षित घर से स्कूल व स्कूल से घर जाने के लिए कहा गया। 

यह भी पढ़े -किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से बायपास का काम रोका, शासन से की जल्द मुआवजे की मांग

Tags:    

Similar News