Panna News: नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
- नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
- सीएमएचओ सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई
Panna News: नियमित टीकाकरण सुदृढीकरण एवं जीरो डोज इम्लीली समेंटेशन प्लाणन प्राथमिकता से संचालित किए जाने हेतु संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला की अध्यक्षता में दिनांक 12 नवंबर 2024 को सीएमएचओ सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तर से जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम, डीपीएम, डीसीएम, मीडिया प्रभारी, जिले की आरआई टीम के सदस्यए, डब्लूाएचओ से कंसल्टेंट, यूनडीपी के राज्य स्तरीय अधिकारी, ब्लॉरक स्तर से बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, एलएचव्हीए, सेक्टार सुपरवाईजर उपस्थित रहे। जिले के गावी प्रोग्राम अंतर्गत उच्च् प्राथमिकता वाले जिले में चयिनित होने के कारण टीकाकरण कार्यक्रम की विशेष निगरानी की आवश्यकता है। संचालक द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को समुदाय स्तर पर हम की भावना से कार्य करने हेतु उत्प्रेसरित किया गया।
प्रत्येवक बच्चे को यथासंभव निरोग एवं स्वस्थ जीवन मिलना बच्चेे का अधिकार और हमारा कर्तव्य है इसी मनोयोग के साथ क्षेत्र में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत संचालित यू-विन पोर्टल, सर्पोटिव सुपरविजन एप के निर्धारित नियमानुसार संचालन के निर्देश दिए गए। जिन ग्रामों में टीकाकरण के प्रति अनभिज्ञता, भ्रांतिया एवं डर का माहौल है वहॉ टीम बनाकर युद्ध स्तर पर बीमारियो से डरे टीको से नहीं की तर्ज पर टीकाकरण के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक कर भ्रांतियों को दूर किया जाए। अंतरविभागीय बैठको एवं भ्रमण के निर्देश जिला एवं ब्लाक स्तर को दिए गए। प्रचार-प्रसार अंतर्गत समस्त ग्रामों में 5 चिन्हिृत स्थानों पर नारे लेखन हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम स्तर पर मोबलाइजर का गु्रप बनाया जाए जिसमें स्व सहायता समूह के सदस्य, वन ग्राम समिति, अन्यग विभागों के कर्मचारी, पंचायती राज संस्थान के सदस्यय शामिल हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी द्वारा जिला एवं ब्लाक स्तरीय टीम के साथ टीकाकरण के समस्त आयामों पर निर्धारित मापदण्डों के अनुसार उपलब्धि अर्जित करने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक के समापन पर मीजल्स रूबेला निमॅूलन की शपथ ली गई।