Panna News: कलेक्टर ने की निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा

  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने बुधवार को
  • कलेक्टर ने की निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-14 11:34 GMT

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उपस्थित जल संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की समय-सीमा में पूर्णता व किसी भी समस्या अथवा अवरोध के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। भू-अर्जन मामलों में समय-समय पर वस्तुस्थिति व प्रगति से अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन व प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा के दौरान वन एवं राजस्व विभाग संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए अनिवंब अवगत कराने के लिए कहा। जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय परियोजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा मझगांय परियोजना के शेष मुआवजा राशि वितरण कार्य को इस सप्ताह पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े -पुलिस ने जुआ के फड पर की कार्यवाही, आठ जुआरी गिरफ्तार

विभाग के कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि रूंझ परियोजना में सभी प्रभावितों को मुआवजा राशि का वितरण किया जा चुका है। अब यहां निर्बाध रूप से शेष कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। उन्होंने विभाग अंतर्गत जिले में क्रियान्वित अन्य सूक्ष्म एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर श्री कुमार ने संबंधितों को पुनर्वास पैकेज का यथाशीघ्र भुगतान कर सहमति के आधार पर अन्य स्थानों पर जमीन आवंटन संबंधी मुद्दों से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग संबंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए भी निर्देशित किया।

यह भी पढ़े -किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से बायपास का काम रोका, शासन से की जल्द मुआवजे की मांग

हनुमान भाटा पहुंच मार्ग का पुन: कराएं सर्वे

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यपालन यंत्री को सडक निर्माण के दृष्टिगत अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन कर अतिक्रमण हटवाने और लंबित भू-अर्जन मामलों के शीघ्र निराकरण की कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही भी करें। समयावधि में निर्माण कार्यों की पूर्णता का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने पवई क्षेत्र के हनुमान भाटा के लिए कम दूरी के पहुंच मार्ग निर्माण के लिए उपयोगितानुसार पूर्व के प्रस्ताव को संशोधित करने तथा व्यवहारिक रूप से उपयुक्तता के आधार पर पुन: सर्वे के निर्देश दिए। इसी तरह कार्यपालन यंत्री भवन को विभिन्न विभागों की संस्थाओं व भवन निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कर हैण्डओवर के पहले विभिन्न मुद्दों के निराकरण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों को १२-१२ वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड

पीएचई एवं जल निगम की एकल व समूह नल जल योजनाओं के निर्माण कार्यों को भी समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि पर्यटन विकास निगम द्वारा बृहस्पति कुण्ड एवं सिद्धनाथ आश्रम में कराए गए विकास कार्य के संबंध में भविष्य में इनके प्रबंधन के लिए आवश्यक बैठक कर लें। साथ ही जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की इस माह बैठक आयोजित कर सुविधाओं के संचालन संबंधी एजेण्डा पर अनिवार्य रूप से चर्चा कर ली जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News