Panna News: भारत स्काउट गाइड का उत्साहपूर्वक मनाया गया स्थापना दिवस

  • भारत स्काउट गाइड का उत्साहपूर्वक मनाया गया स्थापना दिवस
  • कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को स्काउट फ्लैग स्टीकर लगाने पहुंची स्काउट की टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-08 11:56 GMT

Panna News: भारत स्काउड गाइड की स्थापना १९५० में हुई थी। स्काउड गाइड द्वारा आज अपना ७५वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्काउड मास्टर धीरेन्द्र पटेल के साथ स्काउट छात्रों के दल द्वारा जिले के कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय, सहायक संचालक शिक्षा विभाग अमित कुमार सेन सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ट अधिकारियों तथा गणमान्यजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचा तथा भारतीय स्काउट गाइड के स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए अपनी खुशी प्रकट की साथ ही स्काउट का बैच लगाकर अपना सम्मान व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़े -धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, जिले के 108 ग्राम होंगे लाभांवित कलेक्टर ने ली बैठक

कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला पंचायत कार्यालय में सीईओ संघ प्रिय द्वारा सभी को स्काउट गाइड दिवस की शुभकामनाये दी गई तथा कहा कि छात्र जीवन में छात्र-छात्राये स्काउट गाइड से जुडकर जो प्रशिक्षण और ज्ञान अर्जित करते है उससे उनके अंदर सेवा भाव मजबूत होता है स्काउट गाइड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवाभाव भी संगठन रहा है और इनके कार्य प्रशंसनीय रहे है। स्काउट दल द्वारा भारत स्काउट गाइड के जिले के अध्यक्ष डॉ. कैलाश मोदी से मुलकात की गई और उन्हें स्काउट $फ्लैग स्टीकर लगाया गया इस दौरान स्काउट दल में स्काउट मास्टर धीरेन्द्र पटेल के साथ स्काउट से जुडे छात्र निश्चल पाण्डेय, हर्ष कुशवाहा, सत्यम यादव, राजेंद्र साकेत, प्रजापति साहिल, बहेलिया इकबाल बहेलिया सहित महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्यालय, अरविन्दो स्कूल के छात्र शामिल रहे।

यह भी पढ़े -एटीपी फाइनल बोपन्ना/एब्डेन डबल्स ड्रॉ में बॉब ब्रायन ग्रुप में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों से भिड़ेंगे

Tags:    

Similar News