Panna News: शहर में चार दिन में एक दर्जन लोगों को आवारा कुत्ते ने काटकर किया घायल, खुलेआम घूम रहे है कुत्तों के झुण्ड, जिसमें पागल कुत्ते भी शामिल
- शहर में चार दिन में एक दर्जन लोगों को आवारा कुत्ते ने काटकर किया घायल
- खुलेआम घूम रहे है कुत्तों के झुण्ड
- जिसमें पागल कुत्ते भी शामिल
Panna News: इन दिनों मुख्य बाजार सहित शहर की गलियों में कुत्तो का आंतक है। इसमें कई कुत्ते पागल भी है लेकिन उनको पकडने के लिए कोई कार्यवाही नगर पालिका द्वारा नहीं की जा रही है और वह सडक़ से निकलने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाकर काट रहे है। चार दिन में आवारा कुत्ते १३ लोगों को काट चुके हैं जिन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचकर प्राथमिक उपचार करवाने के रैबीज के इजेक्शन लगवाये हैं। सबसे ज्यादा बडा बाजार क्षेत्र में वहां आने-जाने वाले लोगों को कुत्तो ने काटकर घायल किया है। जैसी यह घटनायें घटित होना शुरू हुई वैसे ही घायलो व स्थानीय व्यापारियों ने नगर पालिका में सूचना दी लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे शहरवासी भयभीत नजर आ रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिनके नाम जिला चिकित्सालय में दिनांक ०५ नवम्बर को दर्ज किए गए है उनमें अभिषेक कुमार १८, शिवदयाल १८, सोनू ३२, नसीर खान ५१, सुरयास खान १६, दिव्यांश २० वर्ष शामिल है।
०६ नवम्बर को अंशू १७ वर्ष, आर्यन १९ वर्ष दिनांक ०७ नवम्बर को रविन्द्र प्रजापति १५ वर्ष वहीं ०८ नवम्बर को अनूप उपाध्याय २०, अंकुश १९, सचिन जैन, सक्षम शुक्ला १८ वर्ष शामिल है। आवारा कुत्तों के साथ पशु भी आवारा रूप से घूम रहे हैं बीच-बीच में नगर पालिका के द्वारा हांका लगवाकर कांजी हाउस में बंद किया गया है लेकिन अब फिर शहर की स्थिति जस की तस हो गई है जो अत्यंत ही चिंताजनक है। सबसे खराब स्थिति रात के समय होती है जब कोई दो पहिया वाहन या साइकिल व पैदल निकलने वाले राहगीरों को आवारा कुत्ते खदेड़ते है जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। स्थानीय प्रशासन को कुत्ते से काटने की लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेकर इसकी रोकथाम के लिए शीघ्रता के साथ अपने अमले को सजग करना पडेगा जिससे इस समस्या से लोगों को निजात मिल सकें।
इनका कहना है
आज नगर पालिका की सफाई टीम के द्वारा आठ कुत्तों को पकडकर जंगल में छोडा गया है। लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
वीरेन्द्र चौरसिया, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक नपा पन्ना