बाल अधिकार संरक्षण आयोग का एक दिवसीय शिविर संपन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-28 09:55 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की अजयगढ़ तहसील के जनपद प्रांगण में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अधिकारी ओंकार सिंह की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुपोषित, बीमार, दिव्यांग एवं अनाथ बच्चों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर ओंकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा देशभर के 500 ऐसे ब्लॉकों की सूची तैयार की गई है जहां पर बाल अधिकार संरक्षण विभाग को प्रयास की आवश्यकता है। इनमें से 40 ब्लॉक ऐसे हैं जिनमें बेंच लगाकर तत्कालिक समाधान की आवश्यकता है। इसी तारतम्य में आज अजयगढ़ जनपद प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई बालकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया और कुछ अन्य समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जा रहा है।  

Tags:    

Similar News