नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ली ब्लाक अध्यक्षों की बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-30 09:03 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा ने पार्टी की गतिविधियों को तेज करते हुए जिले में सभी कांग्रेसजनों से एकजुट होकर पार्टी की रीतियों-नीतियों से अवगत कराने तथा सरकार बनने पर आमजनों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के संबंध में अवगत कराते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को अवगत कराया। श्री सिंह ने ब्लाक अध्यक्षों की पहली बैठक अपने निवास पर लेते हुए कहा कि अब समय चुनाव के लिए बहुत कम बचा है इसलिए हम सभी को एक जुटता के साथ जन-जन से संपर्क करना है। बैठक में मंडलम, सेक्टर एवं बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा एवं बूथ स्तर तक प्रशिक्षण किये जाने का निर्णय लेने के लिए समय निर्धारित किये जाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा घोषित नारी सम्मान योजना के आवेदन अधिक से अधिक भरें जाने तथा गति लाने एवं बूथ स्तर तक प्रत्येक नारी का फार्म भरने के लिए अनुरोध किया।

कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका के लिए ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश दिये साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित महिलाओं के लिए 15०० रूपये मासिक सम्मान निधि पांच सौ रूपये में सिलेण्डर, १०० यूनिट बिजली नि:शुल्क, दौ सौ युनिट बिजली हाफ, किसानों का कर्जा माफ तथा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली योजना लागू करने के वचन पत्रों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के लिए फ्लैक्स लगाने के निर्देश भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिये गए तथा सभी कांग्रेस पदाधिकायों से अपील की है कि चुनाव के लिए मात्र चार माह बचें है। इसलिए सभी कांग्रेसजन, पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं को अपनी सक्रियता के साथ दायित्वों का निर्वहन करना है जिससे आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनें एवं कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें। बैठक के दौरान संगठन मंत्री पवन जैन सहित समस्त ब्लाक अध्यक्षगण सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News