पन्ना: मोबाईल हुआ चोरी,फोन-पे से खाते की १ लाख ५६ हजार रूपए की रकम निकली

  • मोबाईल हुआ चोरी,फोन-पे से खाते की १ लाख ५६ हजार रूपए की रकम निकली
  • संदिग्ध आरोपी लापता,पुलिस ने दर्ज किया मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-16 04:52 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मोबाईल चोरी होने के बाद युवक के फोन-पे नंबर से उसके खाते से १ लाख ५६ हजार रूपए की रकम निकल जाने की घटना सामने आई है। फरियादी युवक प्रकाश सिंह उर्फ मिन्टू पिता रघुबीर सिंह उम्र २८ वर्ष निवासी बडौरा कुवरपुर थाना देवेन्द्रनगर द्वारा देवेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर आईपीसी की धारा ३७९ के तहत पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। घटना को लेकर फरियादी ने बताया कि दिनांक १० फरवरी २०२४ की शाम वह अपने घर के सामने बैठा था उसी समय परिचित राजेन्द्र दहायत और संदीप बर्मन निवासी पावर हाउस वहां आए और उसके पास बैठ गए जो अक्सर उसके घर आते-जाते थे। मुझे बैठे-बैठे नींद लग गई थोडी देर में नींद खुली तो राजेन्द्र और संदीप नही थे। उसका रेडमी कंपनी का मोबाईल जिसमें दो सिम डली थी नही था।

यह भी पढ़े -भैंसो को ठोकर मारने के बाद क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी, दुर्घटना में एक भैंस-एक पडिए की मौत, एक भैंस गायब

तब वह राजेन्द्र दहायत व संदीप कुमार बर्मन के घर गया जो घर पर नही मिले मोबाइलो में डली दो सिमो मे से एक सिम के नंबर पर वह फोन-पे चलाता था उस फोन-पे से उसके खाते से १ लाख ५६ हजार रूपए की राशि निकल गई है। उसे संदेह है कि राजेन्द्र व संदीप उसका मोबाइल चोरी करके ले गए है तथा उसके रूपए निकला लिए है। दोनों के घर जाकर वह लगातर पता करते रहा जो घर नही आ रहे है कहीं बाहर चले गए है। जिसके चलते वह पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने दिनांक १४ अप्रैल को थाने आया।

यह भी पढ़े -अवैध शराब पकडने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर हमला, जप्ती पत्रक छीनकर फाडा,आरक्षक के साथ की मारपीट, वाहनो पर की पत्थर बाजी

Tags:    

Similar News