नकाबपोश ने केनरा बैंक के एटीएम में की छेड़छाड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-06 09:06 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के बेनीसागर मोहल्ला स्थित केनरा बैंक के एटीएम में पहँुचे अज्ञात नकाबपोश द्वारा एटीएम के फ्रंट गेट को सब्बल से टेढ़ा करके एवं तोडकर चोरी का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक अनुज जैन पिता अशोक कुमार जैन द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में घटना के संबध में पुलिस को जानकारी देते हुए घटना से जुडे सीसीटीव्हीज फुटेज की सीडी उपलब्ध कराई गई है। घटना को लेकर थाना कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457, 380, 461, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बैंक के एटीएम बूथ में घटना के संबध में बैंक मैनेजर अशोक कुमार जैन द्वारा जानकारी दी गई कि उनके बैंक में पदस्थ उनके कर्मचारी हरिओम और कन्हैया रैकवार द्वारा दिनांक २६ जून २०२३ को सुबह ०९:३० बजे जानकारी देते हुए बताया गया कि ब्रांच में लगे एटीएम का फ्रंट डोर टेढ़ा पाया गया है।जिसके बाद उन्होनें एटीएम कक्ष में जाकर देखा तो एटीएम का फ्रंट डोर टेढ़ा था।

किसी अज्ञात व्यक्ति ने सब्बल द्वारा टेढ़ा कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। जो एटीएम में लगे सायरन के बज जाने से वह एटीएम तोडकर चोरी करने में सफल नहीं हो सका था। उन्होंने तब अपने वरिष्ठ अधिकारियो को घटना बताई और ब्रांच में लगे सीसीटीव्ही फुटैज चेक किए तो दिनांक २४-२५ जून की रात्रि को ०२ बजे एटीएम पर कोई अज्ञात व्यक्ति कपडे से चेहरा को पूरी तरह से ढके एटीएम के अंदर जाकर एटीएम के फ्रंट गेट को सब्बल से टेढ़ा कर चोरी करने का प्रयास करते हुए सीसीटीव्ही फुटैज में दिख रहा है। यह सीसीटीव्ही फुटेज की सीडी बनाकर ब्रांच मैनेजर द्वारा पुलिस को प्रस्तुत की गई। थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना नगर निरीक्षक अरूण सोनी ने बताया कि अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। घटना की जांच करते हुए आरोपी का पता लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News