विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-28 09:28 GMT

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। तहसील विधिक सेवा समिति पवई के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर ग्राम हिनौता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राम सिंह बघेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पवई द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को नशा से समाज पर पढ़ रहे दुष्प्रभावों एवं नशा से संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गई तथा मनुष्य को नशे से होने वाली मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक हानियों के बारे में बताया गया साथ ही नशे को समाज से पृथक करने की समझाइश दी गई एवं बाल श्रम निषेध अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु समझाइस दी गई इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।शिविर में ग्राम पंचायत सचिव चंद्रभान सिंह एवं न्यायालय के कर्मचारीगण सूरज कबीरपंथी के अतिरिक्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News