जमीनी विवाद को लेकर लाठी मारी, महिला के साथ की हांथापाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-27 09:09 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाने की महेबा चोैकी के टांई ग्राम में जमीनी विवाद के चलते ५५ वर्षीय अधेड़ व्यक्ति के साथ लाठी से हमला किए जाने तथा एवं उसकी पत्नी के साथ हांथापाई करते हुए मारपीट किए जाने की घटना सामने आई हेै। रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा गांव में ही रहने वाले दो आरोपियों जुगतीलाल तथा हरिचरण के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३२३, २९४, ४५७, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना प्रकरण अनुसार फरियादी श्यामलाल प्रजापति पुत्र गवडुआ प्रजापति उम्र ५५ वर्ष निवासी ग्राम टांई द्वारा अपनी पत्नी राजाबाई, पुत्र आनंदलाल के साथ महेबा चौकी पहुंचकर मोैखिक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि शाम को वह अपने घर के सामने दरवाजे में बैठा हुआ था

उसी समय आरोपी जुगतीलाल और हरिचरण वहां से निकले और कहा कि हमारी जमीन लिए हुए हो जिस पर उसके द्वारा पटवारी को बुला लेने की बात कही गई। इस पर दोनों लोग गालियां देने लगे। इसके बाद रात्रि में लगभग ०९ बजे जब वह अपने घर के आंगन के अंदर बैठा था उसी समय छिपकर चुपके से हरिचरण लाठी लेकर घर के अंदर पहुंच गए और गालियां देने लगा। जिसे मना करने पर जुगतीलाल भी गालियां देने लगा। हरिचरण ने लाठियों से हमला शुरू कर दिया जिसमें एक लाठी पसली में और दूसरी लाठी उसकी गर्दन में लगी है। अन्य लोगों के साथ बचाने पहँुची उसकी पत्नी राजाबाई के साथ हांथापाई करते हुए दाहिने आँख ओैर पीठ में चाटा मारते हुए मारपीट की गई।

Tags:    

Similar News