यात्री बस में महिला के बैग से लाखो रूपए सोने-चाँदी के जेवरात चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हटा से जिले के गुनौर तहसील ग्राम चिकलहाई मायके आने के लिए हटा से अमानगंज तक के लिए बस में यात्रा कर रही महिला के बैग से लाखो रूपए के सोने-चाँदी के जेवर और ०५ हजार रूपए नगदी राशि चोरी होने जाने की घटना सामने आई है। घटना के सात दिन बाद भी चोरी की वारदात का कोई खुलासा नही हुआ है घटना को लेकर दिनांक २४ जून को अमानगंज थाने में पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया है। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार श्रीमती सुमन पटेरिया पति रामप्रताप पटेरिया निवासी शास्त्री वार्ड गडिरिया हटा जिला दमोह दिनांक २० जून को अपने मायके ग्राम चिकलहाई पहँुचने के लिए हटा से पन्ना चलने वाली यात्री बस में सुबह ०६:४० बजे सवार होकर कैबिन की सीट में बैठी तथा बैग को उन्होने बाजू में रख दिया।
मार्ग में गैसाबाद के पहले बस के कंडेक्टर मोनू द्वारा बैग को वहां रखने से मना करते हुए कहा कि वह व्यवस्था करके बैग को रखवाए दे रहा है। महिला यात्री के मना करने पर भी उसके द्वारा उनसे बैग ले लिया सुबह ०८:३० बजे जब बस अमानगंज पहँुची तो महिला का भाई वहां उन्हें लेने पहँुच गया। महिला ने उतरकर बस कंडेक्टर से अपना बैग ले लिया उसी दौरान बस अमानंगज बस स्टैण्ड से पन्ना के लिए रवाना हुई इसके बाद महिला द्वारा बैग को अच्छे से देखा तो बैग जहां उन्होने जेवर रखे हुए थे उसकी चेन कटी हुई थी। महिला के सारे लाखो रूपए के जेवर और ०५ हजार रूपए नगदी गायब थी। जिसको लेकर महिला एवं उसके भाई द्वारा लिखित में पुलिस को आवेदन देकर थाने पहँुचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा ३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सोने-चाँदी के यह आभूषण हुए चोरी
महिला यात्री सुमन पटेरिया के बैग से चेन काटकर यात्री बस में चोरी की जो घटना घटित हुई है उसको लेकर उन्होनें बताया कि बैग में सोने के दो मंगल सूत्र,सोने की एक जोडी झुमकी,सोने की तीन नग अंगूठी, सोने का एक हार,सोने की चार चूडिय़ां चोरी गई है इसके साथ ही दो जोड़ी चांदी की बिछिया,चाँदी की दो जोड़ी पायल तथा ०५ हजार रूपए नगदी की चोरी हुई है।