अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खाई में गिरी जननी एक्सप्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-29 07:00 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नेशनल हाइवे क्रमांक-३९ पन्ना-सतना मार्ग सकरिया के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए खाई में गिरकर आज जननी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जाको राखे साईयां मार सके न कोई कहावत यहां चरितार्थ हुई और इस खतरनाक हादसे के बावजूद जननी एक्सप्रेस में सवार प्रसूता महिला व उसका नवजात शिशु तथा सवार परिजनों को कोई चोट नहीं आई और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के बाद एक निजी वाहन से उनके गांव स्थित घर भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से एक प्रसूता महिला को प्रसव के पश्चात जननी एक्सप्रेस घर छोडने के लिए जा रही थी।

रास्ते में एनएच-39 में सकरिया के समीप एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गई और पेड से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे सवार प्रसूता महिला व उसका नवजात बच्चा और परिजन सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जिन्हें किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है। हालांकि हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर राहगीर व ग्रामीण एकजुट हो गए। जिन्होंने एम्बुलेंस में सवार महिला व उसके परिजनों को बाहर निकाला और प्राइवेट वाहन से घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई। वहीं एम्बुलेंस चालक वीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रसव उपरांत महिला व उसके परिजनों को उनके गांव छोडने जा रहे थे तभी रास्ते में एक बुलेरो कार को बचाने के चक्कर में स्टेयरिंग फैल हो गई और हादसा हो गया।

Tags:    

Similar News