बचाव निर्देश: कुएं में जहरीली गैस से बचाव के संबंध में निर्देश

  • कलेक्टर सुरेश कुमार ने प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशानुसार
  • कुएं में जहरीली गैस से बचाव के संबंध में निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 11:31 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार ने प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशानुसार कुएं में जहरीली गैस से बचाव के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सभी जनपद पंचायत सीईओ और तहसीलदार को प्राथमिकता के साथ आवश्यक कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया है। बताया गया है कि कुएं की गहराई में कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें पाई जाती हैं जिससे व्यक्ति तत्काल मूर्छित हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है। इस संबंध में आम नागरिकों से भी कुएं के अंदर न जाने का आग्रह किया गया है। गत दिनों कटनी एवं छतरपुर जिले में कुएं के अंदर जाने से कुछ व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़े -सस्ते में सीमेन्ट व बालू उपलब्ध करवाने का लालच देकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार

Tags:    

Similar News