मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का शुभारंभ योजना के पोर्टल का शुभारंभ करते हुए किया गया। पोर्टल पर युवा योजना से लाभाविन्त होने के लिए अपना पंजीयन कर सकते है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एच.एच. शर्मा, जनभागीदारी समिति अधक्ष राजेश गौतम, प्राध्यापकगण डॉ. एस.पी.एस. परमार,डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ.मनोरमा गुप्ता, महाविद्यालय स्टॉफ गणमान्य नागरिक छात्र-छात्रायेंं शामिल रहे। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है।
योजना ेके माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेड मिलेगा। योजना में १८ से २९ वर्ष के प्रदेश युवा लाभाविन्त होंगे। योजना मेंं १२वीं या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा लाभाविन्त हो सकेंगे। योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान १२वीं से उत्र्तीर्ण युवाओ को ८००० रूपए आईटीआई उत्र्तीर्ण को ८५०० अथवा उच्च शिक्षित युवाओ को १०,००० रूपए प्रतिमाह दिए जायेगे।