श्री जगदीश स्वामी नन्हा दिवाला में संपन्न हुआ विशाल भंडारा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के कटरा मोहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर श्री जगदीश स्वामी नन्हा दिवाला में 3 जुलाई को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब हो कि हर वर्ष आषाढ़ माह मेंं होने वाली श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा महोत्सव के संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के सहयोग से नन्हा दिवाला में भंडारे का आयोजन किया जाता है। दिनांक ०३ जुलाई को शाम ०7:30 बजे भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी को प्रसाद लगाकर विधिवत पूजा अर्चना के बाद भंडारे की शुरुआत हुई जो देर रात तक चलता रहा।
इस भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष व बच्चों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर से जुड़े सक्रिय रूप से पूरे रथयात्रा महोत्सव में कार्य करने वाले राजेंद्र यादव ने बतलाया की रथयात्रा महोत्सव को सफल बनाए जाने के लिए सभी लोग सहयोग प्रदान करते हैं और हमारी आगे कोशिश है की नन्हा दिवाला से निकलने वाली रथ यात्रा और भव्यता के साथ निकले इसके प्रयास किए जाएंगे। श्री यादव ने कहा कि नन्हा दिवाला मंदिर के लिए प्रवेश द्वार बने इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वह इस दिशा में कार्यवाही करें जिससे प्रवेश द्वार बन सके। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रवेश द्वार बने इसके लिए पूरे मनोयोग के साथ मंदिर समिति के सदस्य प्रयास करेंगे।