घर में डिलेवरी, मां की मौत, बच्चा स्वस्थ
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मातृ-शिशु मृत्युदर पर अंकुश लगाने स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दे रहा है। इसके बाद भी घरों में प्रसव कराए जा रहे है। गुरुवार को लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दूधलाकलां में घर में प्रसव के दौरान एक प्रसुता की हालत गंभीर हो गई। जच्चा-बच्चा को सौंसर अस्पताल ले जाया गया। जहां मां की मौत हो गई। बच्चा स्वस्थ है। प्रसुता को मृत अवस्था में अस्पताल लाने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
लोधीखेड़ा थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि ग्राम दूधलाकलां निवासी गर्भवती २७ वर्षीय शीतल पति रामेश्वर मुरडे की गुरुवार सुबह घर पर डिलेवरी कराई जा रही थी। प्रसव के पश्चात शीतल की हालत गंभीर हो गई। जच्चा-बच्चा दोनों को सौंसर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने शीतल को मृत घोषित कर दिया। मौत के कारण स्पष्ट न होने पर मृतका का पीएम कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।